![]() |
अचानक आए हार्ट अटैक आने पर क्या करें |
अचानक aaye हार्ट अटैक आने पर क्या करे हेलो स्वागत है आपका मेरे नए पोस्ट मैं, दोस्तों आज का यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे, उस इंसान को क्या करना चाहिए जिसे अचानक से दिल का दौरा पड़ जाए और उस वक्त उसके पास कोई ना हो मददगार ना कोई आस पास कोई डॉक्टर ना कोई साथी ना कोई दोस्त मतलब आस-पास में कोई नहीं हो इस वक्त उसे क्या करना चाहिए, जिससे वह कुछ देर तक इस दिल के दोहरे को रोक ले जब तक उसकी कोई मदद करने नहीं आ जाता या वह इंसान जब तक डॉक्टर के पास नहीं चला जाता, दोस्तों आज का यह टॉपिक बहुत जरूरी होने वाला है, क्योंकि दोस्तों कई बार ऐसा होता है किसी इंसान को दिल का दौरा पड़ता है,, और उसके पास मददगार उस समय कोई नहीं होता और उसे यह नहीं पता होता कि इस स्थिति में क्या करना चाहिए जिसके कारण उस इंसान की जान चली जाती है,,, इसलिए दोस्त आज हम बात करेंगे इसी टॉपिक के दोस्तों आप लोगों से आज मेरी विनती है, कि इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़िए गा क्योंकि यह बहुत जरूरी है सबको यह जानना आवश्यक है, और इसको पढ़ने के बाद प्लीज इस जानकारी को दूसरे तक भी पहुंचआइए मेरे इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिएगा, क्योंकि दोस्तों किसे पता है कि किसकी जिंदगी में ऐसा समय आ जाए और जिस समय उसके पास कोई मदद करने वाला ना हो तो कृपया इसे शेयर जरूर कीजिएगा क्योंकि आपके एक शेयर से किसी की जान बच सकती है, दोस्त आगे बढ़ते हैं, और यह जानते हैं कि हार्ट अटैक आने के कारण क्या है और उसके लक्षण क्या होते हैं.
heart atack आने के कारण(अचानक aaye हार्ट अटैक आने पर क्या करे
देखिए दोस्तों हार्ट अटैक आने के भी बहुत कारण हो सकते हैं, यदि कोई व्यक्ति smoking करता है, तो उसे हार्ट अटैक आने के चांसेस आम आदमियों से10 गुना ज्यादा होता है, और यदि आपको कोई ह्रदय रोग है, और आपको कोई दिल की बीमारी है तब भी आपको हार्ट अटैक आने के चांसेस ज्यादा होते हैं, जानते हैं कुछ कारण जो हाथ heart attack aane के कुछ कारण हैं.
1( दोस्तों यदि किसी का दिल कमजोर है, और उसे अचानक से कोई सदमा झटका लगता है तो उस इंसान को हार्ट अटैक आने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं, इसीलिए कभी भी किसी कमजोर दिलवाले इंसान के साथ कोई मजाक जो उसको सदमे सा लगे हार्ट अटैक दिलवा सकता है, मान लीजिए आपका दिल कमजोर है, और आपको आकर किसी ने बहुत तेज डरा दिया या फिर कोई ऐसी बात सुना दी जो आपके लिए सदमे के समान है, तो आपको उस समय दिल का दौरा पड़ सकता है, इसीलिए कमजोर दिल वाले इंसान के साथ हमेशा अच्छे से बर्ताव करें, कमजोर दिल वाले इंसान को कभी भी कोई हॉरर स्टोरी मूवी नहीं देखनी चाहिए क्योंकि यदि जब कोई इंसान कोई हॉरर मूवी देख रहा होता है, और उस टाइम यदि मूवी देखते वक्त उसे ज्यादा डर लगता है, और मूवी देखने वाला इंसान यदि उसे दिल की बीमारी है या उसका दिल कमजोर है तो उसे हार्ट अटैक आ सकता है, इसीलिए दिल पेशेंट के सामने कभी ऐसी फिल्में प्ले ना करें अन्यथा उसके लिए जानलेवा हो सकता है.
2) दोस्तों क्या होता है कि यदि कोई heart पेशेंट ज्यादा खुश हो, तो उस समय भी उसके लिए दिल का दौरा पढ़ने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं, heartपेशेंट के लिए ना तो ज्यादा गम अच्छा है और ना ही ज्यादा खुशी इसीलिएheart पेशेंट का बहुत अच्छे से ख्याल रखना जरूरी है.
3) दोस्तों एक नार्मल इंसान के लिए हार्ट अटैक का खतरा कम होता है , जब उससे बहुत ज्यादा बड़ा सदमा लगे या उसे बहुत बुरी तरह डर लगी मतलब यदि कोई नॉरमल इंसान बहुत बुरी तरह डर जाता है तो उसे हार्ट अटैक आने का खतरा बहुत ज्यादा होता है, फिर उसके लिए यह जरूरी नहीं है कि वह एक ह्रदय पेशेंट है या नहीं, इसीलिए दोस्तों कभी किसी को ना डराए कभी किसी के साथ कोई ऐसा भद्दा मजाक ना करें जिससे उसकी मौत हो जाए
अचानक aaye हार्ट अटैक आने पर क्या करे
1( दोस्तों यदि किसी का दिल कमजोर है, और उसे अचानक से कोई सदमा झटका लगता है तो उस इंसान को हार्ट अटैक आने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं, इसीलिए कभी भी किसी कमजोर दिलवाले इंसान के साथ कोई मजाक जो उसको सदमे सा लगे हार्ट अटैक दिलवा सकता है, मान लीजिए आपका दिल कमजोर है, और आपको आकर किसी ने बहुत तेज डरा दिया या फिर कोई ऐसी बात सुना दी जो आपके लिए सदमे के समान है, तो आपको उस समय दिल का दौरा पड़ सकता है, इसीलिए कमजोर दिल वाले इंसान के साथ हमेशा अच्छे से बर्ताव करें, कमजोर दिल वाले इंसान को कभी भी कोई हॉरर स्टोरी मूवी नहीं देखनी चाहिए क्योंकि यदि जब कोई इंसान कोई हॉरर मूवी देख रहा होता है, और उस टाइम यदि मूवी देखते वक्त उसे ज्यादा डर लगता है, और मूवी देखने वाला इंसान यदि उसे दिल की बीमारी है या उसका दिल कमजोर है तो उसे हार्ट अटैक आ सकता है, इसीलिए दिल पेशेंट के सामने कभी ऐसी फिल्में प्ले ना करें अन्यथा उसके लिए जानलेवा हो सकता है.
2) दोस्तों क्या होता है कि यदि कोई heart पेशेंट ज्यादा खुश हो, तो उस समय भी उसके लिए दिल का दौरा पढ़ने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं, heartपेशेंट के लिए ना तो ज्यादा गम अच्छा है और ना ही ज्यादा खुशी इसीलिएheart पेशेंट का बहुत अच्छे से ख्याल रखना जरूरी है.
3) दोस्तों एक नार्मल इंसान के लिए हार्ट अटैक का खतरा कम होता है , जब उससे बहुत ज्यादा बड़ा सदमा लगे या उसे बहुत बुरी तरह डर लगी मतलब यदि कोई नॉरमल इंसान बहुत बुरी तरह डर जाता है तो उसे हार्ट अटैक आने का खतरा बहुत ज्यादा होता है, फिर उसके लिए यह जरूरी नहीं है कि वह एक ह्रदय पेशेंट है या नहीं, इसीलिए दोस्तों कभी किसी को ना डराए कभी किसी के साथ कोई ऐसा भद्दा मजाक ना करें जिससे उसकी मौत हो जाए
अचानक aaye हार्ट अटैक आने पर क्या करे
लक्षण)
दोस्तों अगर आपको हर्ट अटैक आता है तो इसके लक्षण बहुत ही ज्यादा दर्दनाक होते हैं, आपको दिल में बहुत तेज दर्द होने लगता है ऐसा दर्द मानो जैसे कोई आपके दिल में सुई चुभ रहा है, आपके शरीर से पसीना निकलने लगता है, आपका शरीर कांपने लगता है, आपके आंखों के सामने धीरे-धीरे अंधेरा छाने लगता है, और दिल में जानलेवा दर्द होता है, जिसका बयां में लिखकर नहीं कर सकता इसका तो वही ठीक से बयां कर सकता है जिसके साथ यह होता है मैं तो दुआ करता हूं कभी किसी के साथ ऐसा ना हो.
दोस्तों हमने जान लिए कारण और लक्षण अब हम जानेंगे उस स्थिति में इंसान को क्या करना चाहिए जब उसे दिल का दौरा पड़ता है और उसके मदद के लिए आसपास कोई नहीं होता और डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं होता ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए जिससे हम डॉक्टर के पास जाने तक बचे रहें या फिर जब तक कोई हमारी मदद के लिए ना आ जाए.
उपाय(अचानक aaye हार्ट अटैक आने पर क्या करे
दोस्तों अब हम बात करेंगे मेन टॉपिक के ऊपर कि उस स्थिति में उस इंसान को क्या करना चाहिए जब हार्ट अटैक आता है, और उस इंसान के पास मददगार कोई नहीं होता और डॉक्टर के पास जाने का भी समय नहीं होता क्योंकि दर्द असहनीय हो रहा है, और ऐसा लग रहा है यह heart attack जान ले लेगा तो मैं आपको बताऊंगा आपको क्या करना है जिससे वह इंसान डॉक्टर के पास जाने तक किसी हाल से बचा रहे या तब तक बचा रहे तब तक उसके पास मददगार कोई नहीं आ जाता चलिए जानते हैं.
दोस्तों यह स्थिति बहुत ही गंभीर हो गी उसके लिए जिसके लिए यह स्थिति उत्पन्न होगी भगवान ना करे किसी के साथ कभी ऐसा हो यदि ,यदि हो भी जाए तो घबराना बिल्कुल नहीं है, आशा नहीं छोड़नी है, हिम्मत रखना है बहुत
उस स्थिति में हार्ट अटैक से बचने के लिए आपको यह करना है , देखिए दोस्तों उस समय मैं आपको बहुत दर्द हो रहा होगा ऐसा दर्द हो रहा हो कि आप को कुछ करने का हिम्मत नहीं होगा परंतु आपको हिम्मत नहीं हार नहीं है और आपको अपनी जान बचानी है,, ऐसी स्थिति में अपनी जान बचाने के लिए,, आपको एक ही कार्य करना है,,
आपको खूब तेज तेज खासना है, खासने का मतलब आप लोग समझ रहे होंगे आपको खूब तेज तेज बहुत तेज तेज जोर लगाकर खांसी करनी है, आपको अपने शरीर का पूरा दम लगाकर खांसी करनी है ,मतलब खांसी में इतना जोर होना चाहिए इतना दम होना चाहिए कि आप के छाती का थूक मतलब कफ ,बलगम मुंह से बाहर निकलना चाहिए इतना जोर होना चाहिए खांसी में,, आप लगातार तब तक खांसी करते रहे जब तक आपके पास कोई मदद के लिए ना आ जाए या फिर आप डॉक्टर के पास ना पहुंच जाएं आपको तब तक खासंते रहना है जोर-जोर से जब तक आप की मदद के लिए कोई आता है,, और यह ध्यान रहे आपको बहुत तेज खासना है, पूरा जोर लगा कर खांसी करनी है, दोस्तों इस से यह होगा कि आपके शरीर में रक्त संचालन होता रहेगा जिससे आपका दिल भी रेगुलर धड़कता रहेगा बस आपको जोर लगाकर और लगातार खासते रहना है, ताकि आप बचे रहे, दोस्तों यह स्थिति उस इंसान के लिए बहुत गंभीर होगी जिसके साथ ऐसा होगा परंतु मेरे इस उपाय से वह कुछ दे बचा रह सकता है, जब तक कि उसके मदद के लिए कोई आना जाए,
दोस्तों यह स्थिति कभी भी किसी के साथ भी हो सकती है चाहे वह हृदय पेशेंट हो या ना हो इसके लिए आप भी उपाय का ध्यान रखें इसका ध्यान रखें और हो सके तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह पहुंचाने का कष्ट करें क्योंकि किसी की भी जिंदगी में कहीं भी यह घटना हो सकती है, इसीलिए सब के लिए यह जानना जरूरी है कि इस स्थिति में क्या किया जाए ताकि अपनी जान को बचाया जा सके.
दोस्तों बस यही आज के लिए, इस पोस्ट में जो मैंने आज आपको अचानक आए हार्ट अटैक से बचने का उपाय बताया है इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि कभी किसी के साथ ऐसी घटना हो तो वह अपनी जान बचा सके.
धन्यवाद.
आपका अपना शुभचिंतक.
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है, की अचानक aaye हार्ट अटैक आने पर क्या करे
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें
शुक्रिया और आप जो जानना चाहते हैं मुझसे पूछ सकते